HNN/ शिमला
पंजाब में बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी फुल कॉन्फिडेंस में है। हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने भी कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पहले से ही ऐलान किया है। ऐसे में पंजाब के बाद अब हिमाचल में भी अपनी सरकार बनाने के लिए आप ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है।
बड़ी बात तो यह है कि इसकी शुरुआत और कहीं से नहीं बल्कि सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी से ही होंगी। इसके लिए आम आदमी पार्टी 6 अप्रैल को मंडी में रोड शो कर चुनाव प्रचार करेंगी। बड़ी बात तो यह है कि इस रोड शो में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के सीएम भगवंत मान भाग लेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने व रोड शो की तैयारियों का जायजा लेने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन दो दिवसीय हिमाचल प्रवास के दौरान शनिवार को मंडी पहुंचे है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group