आपस में टकराई दो बाइकें, हादसे में एक की मौत 2 घायल

HNN / ऊना

जिला ऊना में पेश आए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक की पहचान विपिन कुमार पुत्र छज्जू राम के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार विपिन कुमार अपनी पत्नी अनु के साथ बाइक पर सवार होकर ऊना की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह डीसी कॉलोनी के समीप पहुंचे सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। इस हादसे में विपिन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी अनु और दूसरा बाइक सवार चालक रोहित गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने बाइक चालक रोहित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: