आपदा प्रबंधन सेल के द्वारा मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन

ByPRIYANKA THAKUR

Dec 1, 2021

HNN / पांवटा साहिब

राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में बुधवार को आपदा प्रबंधन सेल के द्वारा एक मॉक ड्रिल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. वीना राठौर ने की। आपदा प्रबंधन सेल की संयोजिका प्रो .विम्मी रानी ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को विभिन्न आपदाओं एवं सुरक्षा के उपायों के बारे में विस्तार से बताया।

इस विशेष अवसर पर होम गार्ड कम्पनी कंमाडर सुरेन्द्र पुण्डीर व अग्नि शमन विभाग से जयपाल शर्मा ने विद्यार्थियों से अपने विचार सांझा किये। उन्होंने विस्तार से असामयिक आगजनी, भू-स्खलन और भूकम्प के बारे में विद्यार्थियों को बताया और उससे बचने के उपायों के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया।

होम गार्ड एवं अग्निशमन विभाग से दिनेश कुमार प्लाटून कंमाडर, यशपाल, ईश्वर चंद, नरेश कुमार व सहीराम सहयोगी के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन सेल के सह संयोजक प्रो . कमलेश शर्मा, डॉ. रितु पंत , डॉ. मोहन सिंह चौहान, डॉ. रीना चौहान, प्रो सीमा त्यागी , प्रो. तनु चंदेल, प्रो .धनवंती कंडासी, प्रो. किरण, प्रो. पुष्पा यादव, प्रो. चीनु बंसल, बाहर सैनी , अपर्णा गर्ग, डॉ. जय चंद और सुशील तोमर उपस्थित रहे।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: