HNN/ काँगड़ा
10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट चार माह के लिए बंद कर दिए गए है। निरंतर बढ़ रही ठंड और बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते मंदिर के कपाट बंद किये गए है। मंदिर पूर्णतया सभी धार्मिक अनुष्ठानों के लिए बंद रहेगा।
यहां तक कि इस दौरान किसी भी श्रद्धालु को मंदिर जाने की इजाजत नहीं होगी। श्रद्धालुओं के लिए अब मंदिर के कपाट बंद होने के बाद यह दोबारा सर्दी का मौसम बीतने के बाद ही खोले जाएंगे। करीब मार्च माह में ही अब श्रद्धालु दोबारा मां के दर्शन कर पाएंगे।
चामुंडा मंदिर प्रशासन के लेखाकार सुरेंद्र दीक्षित ने बताया कि भारी ठंड पड़ने के कारण कपाट बंद किए गए है। मंदिर परिसर में भीषण ठंड, बर्फबारी और बर्फानी हवाओं के कारण यहां ठहरना जोखिम भरा है। उन्होंने स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों से मंदिर की ओर रुख न करने की अपील की है।