आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित 28 शिकायतों का निपटारा

BySAPNA THAKUR

Oct 22, 2021

HNN/ शिमला

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश, सी. पालरासु ने बताया कि मंडी लोकसभा क्षेत्र तथा फतेहपुर, अर्की व जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के दृष्टिगत संबंधित जिलों में लागू आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि उप-निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों के समयबद्ध व त्वरित निपटारे के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों और संबंधित विभागों के स्तर पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

निर्वाचन विभाग के पास अभी तक 47 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें से 28 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है और शेष शिकायतों पर  विभिन्न स्तरों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता से संबंधित शिकायतें मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा निपटाई जा रही हैं और ऐसी शिकायतें आमतौर पर चुनाव आयोग के स्तर पर नहीं भेजी जाती हैं। 

The short URL is: