HNN/ शिमला
राजधानी शिमला के कनलोग और डाउनडेल में हुई घटना के बाद से अभी तक आदमखोर तेंदुआ वन विभाग की पहुंच से बाहर है। वन विभाग ने आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए कई जगह पिंजरे भी लगाए परंतु तेंदुआ पकड़ में नहीं आया। बड़ी बात तो यह है कि जगह-जगह कैमरे भी लगाए गए है।
परन्तु आदमखोर तेंदुए के अभी तक नहीं पकड़े जाने से लोगों में दहशत का माहौल है। लोग वन विभाग के प्रति रोष भी प्रकट कर रहे है। ग्रामीणों की माने तो अभी तक यह आदमखोर तेंदुआ दो बच्चों को उठाकर ले गया है और अभी भी तेंदुआ रिहायशी इलाकों में घूम रहा है।
ऐसे में उनका घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। खासकर, लोग अपने छोटे बच्चों को घर से बाहर निकालने में भी कतरा रहे हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द तेंदुए को पिंजरे में कैद करने की गुहार लगाई है।