Share On Whatsapp

HNN / शिमला

13 सितंबर को भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हुए नेशनल हाईवे-205 आख़िरकार वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है।  आठ जिलों को जोड़ने वाला यह हाईवे 29 दिन बाद बहाल हुआ है। तो वही , वाहन चालकों ने भी राहत की साँस ली है। बता दे कि 180 फीट लंबे इस पुल के ऊपर से 20 टन से ज्यादामाल से लदे वाहन नहीं जा सकेंगे।

लोअर हिमाचल की ओर से आने वाले ट्रकों और भारी वाहनों को बंगोरा से कालीहटटी-नालहट्टी- घणाहट्टी होकर भेजा जाएगा, जबकि शिमला से लोअर हिमाचल के लिए घणाहट्टी से रूगड़ा-कोहबाग-गलोग होकर भेजा जाएगा। वही, अब पुल के दोनों छोर पर एक-एक पुलिस कर्मचारी तैनात रहेगा। 

Share On Whatsapp