HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आत्महत्या का मामला सामने आया है जहां स्कूली छात्रा ने फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। छात्रा की उम्र महज 13 साल बताई जा रही है। हालाँकि, आत्महत्या के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस मामले की हर पहलू से जांच पड़ताल में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्कड़ बाजार चौकी के अंतर्गत पगोग गांव में आठवीं कक्षा में पड़ने वाली छात्रा का शव फंसे से लटका मिला। परिजनों ने जब किशोरी को फंदे पर झूला हुआ देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। परिजनों ने किशोरी को फंदे पर झूला देखकर चीखना-चिल्लाना शुरु किया तो आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किये और पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि किशोरी घर के आंगन में अपने भाइयों के साथ खेल रही थी और अचानक ही उसने अपने कमरे में जाकर फंदा लगा लिया।