Person-found-dead-in-car.jpg

आटा चक्की मशीन की चपेट में आई महिला, पट्टे में फंसकर मौत

HNN / कांगड़ा

जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां उपमंडल की ग्राम पंचायत अमतराड़ में एक महिला की आटा चक्की मशीन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक महिला की पहचान 55 वर्षीय सरोज भाटिया के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार महिला घर में अकेली रहती थी। उसकी बेटी टांडा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है और पति की 5 साल पहले मौत हो चुकी थी। रविवार को जब परिवार के सदस्यों ने महिला के घर में ताला लटका देखा तो उन्होंने महिला को काफी आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं आया।

जब वह आटा चक्की मशीन वाले कमरे में गए तो उन्होंने देखा कि महिला मशीन के पट्टे के साथ फंसी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उधर, पुलिस थाना के एसएचओ रमेश ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है।


Posted

in

,

by

Tags: