HNN / नाहन
जिला दण्डाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम ने आदेश जारी करते हुए बताया कि से आज से 11 अक्टूबर 2021 तक नाहन में जीएसटी भवन से पुलिस पोस्ट नजदीक डा. यशवन्त सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तक मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
वही आज से 11 अक्टूबर तक वाहनों की आवाजाही के लिए पुलिस चौकी गुन्नूघाट-राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला-उपायुक्त आवास-पायल होटल मार्ग से डा. यशवन्त सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।