HNN/ ऊना
हिमाचल प्रदेश में भीषण अग्निकांड हुआ है जिसमें 7 झुग्गियां जलकर राख हो गई है। हालांकि गनीमत यह रही कि फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया जिससे किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। मामला ऊना स्थित चिंतपूर्णी के साथ लगते गांव समनोली का है।
यहाँ अचानक ही प्रवासियों की झुग्गियों ने आग पकड़ ली जिससे अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं लोगों ने जब झुग्गियों में आग भड़कती देखी तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में 10000 रूपए का नुक्सान हुआ है जबकि लाखों की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है।