HNN / कुल्लू
जिला कुल्लू में आगजनी की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है। बता दें कि जिला मुख्यालय के साथ लगती खराहल घाटी के बारीतूनी में आग लगने से लकड़ी से बना 6 कमरों का मकान जलकर राख हो गया है। वही इस अग्निकांड से पीड़ित परिवार को लाखों का नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार दो भाई बबलू और आदिनाथ का परिवार एक साथ रहता है। अचानक देर शाम उनके मकान में आग भड़क गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा घर अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से आसपास बने घरों में अफरा-तफरी मच गई और इस बारे तुरंत अग्निशमन विभाग की टीम को सूचित किया। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन लकड़ी से बना मकान तब तक राख में तब्दील हो चुका था।
गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। वही दमकल विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया और नुक्सान की रिपोर्ट तैयार होते ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।