HNN / मंडी
सुंदरनगर में दो मंजिला रिहायशी मकान आग की भेंट चढ गया। इस घटना से पीड़ित परिवार को लाखों का नुक्सान हुआ है। गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार धर्मू पुत्र पोशू के दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई।
जब परिवार के सदस्यों को जलने की स्मैल आई तो वह तुरंत ऊपर वाले मकान में गए तो उन्होंने देखा कि अंदर आग लगी हुई थी। इसके बाद उन्होंने गांव वासियों को सूचना दी। गांव वासियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया। लेकिन आग की लपटें तेज होने के चलते पूरे घर में आग फैल गई और अंदर रखा सारा सामान राख में तब्दील हो गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, घटना को लेकर राजस्व विभाग की टीम के द्वारा नुक्सान का आकलन किया गया। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। टेक सिंह चौहान ने कहा कि मामले में पीड़ितों को नियमानुसार राहत प्रदान की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group