HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा में पपरोला के उतराला रोड पर एक दुकान आग की भेंट चढ़ गई। आगजनी की इस घटना में पीड़ित को लाखों का नुक्सान हुआ है। प्रथम दृष्टया से आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है जिससे दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। जानकारी के अनुसार, संजय की दुकान में अचानक ही चिंगारी सुलग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
लोगों ने जब दुकान से धुआं उठता देखा तो दुकान के मालिक और अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। परंतु तब तक दुकान के अंदर रखे कंबल और गद्दे जलकर राख हो चुके थे। ऐसे में दुकानदार को लाखों का नुक्सान हुआ है।