HNN/ पांवटा
हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद शिमला तथा प्रारंभिक शिक्षा विभाग जिला सिरमौर के संयुक्त तत्वाधान में 29वां उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षा उपनिदेशक उच्च करमचंद एवं उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक दयाराम के द्वारा किया गया। वही कार्यक्रम का संचालन प्रतिवर्ष की भांति शालू परमार विज्ञान पर्यवेक्षक जिला सिरमौर द्वारा किया गया।
आठ दिवसीय 29वां उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञानिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, इनोवेटिव विज्ञान मॉडल, विज्ञान एक्टिविटी कॉर्नर, विज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं गणित ओलंपियाड प्रतियोगिताओं का आयोजन 5 वर्गों वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सीनियर अर्बन ,सीनियर रूरल, जूनियर अर्बन तथा जूनियर रूरल स्तर पर आयोजित होंगे।
उपमंडल स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम एवं व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भाग लेने वाले प्रतियोगी जिला स्तर पर अपने-अपने उपमंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो दिसंबर माह में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। राज्य स्तर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जिला का प्रतिनिधित्व प्रदेश स्तर पर करेंगे।
विभिन्न विज्ञान प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए गाइड टीचर्स के नेतृत्व में बाल विज्ञानिक अपनी तैयारियां सुनिश्चित करते हुए भागीदारी सुनिश्चित करते हैं। जिला सिरमौर का गौरवमई इतिहास बाल विज्ञान स्पर्धाओं में सर्वदा ही रहा है। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि के स्वरूप शिक्षा उपनिदेशक उच्च एवं प्रारंभिक द्वारा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अभिभूत होकर हर प्रतियोगी मे भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर निर्णायक मंडल के सदस्यों के तौर पर अयूब खान मुख्य अध्यापक ,दीपक जिंदल प्रवक्ता,आशीष शर्मा विज्ञान अध्यापक एवं पांवटा उपमंडल स्तर के प्रभारी डॉ दीर्घायु प्रसाद, राकेश बंसल प्रवक्ता फिजिक्स, महेश कुमार प्रवक्ता एवं स्टाफ सदस्य गण तथा तीसरे वर्चुअल केंद्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगताली राजगढ़ के अंतर्गत भी उपमंडल स्तर के केंद्र प्रभारी एवं अन्य निर्णायक मंडल सदस्य उद्घाटन में उपस्थित रहे।