HNN/ मंडी
हिमाचल प्रदेश में आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। इस साल न जाने कितने परिवार बेघर हो चुके हैं। बड़ी बात तो यह है कि आगजनी की इन घटनाओं का सिलसिला अभी भी निरंतर जारी है। प्रदेश में लगातार लोगों के आशियाने और दुकाने आग की भेंट चढ़ रही है। ताजा मामला जिला मंडी का है जहां एक मकान में अचानक ही चिंगारी सुलग गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी की इस घटना से दुकानदार को लाखों का नुक्सान हुआ है। हालांकि अभी तक दुकान में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है ऐसे में पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी अनुसार मंडी जिला के तहत आती पंचायत बग्गी में खीमा राम की दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान में आग भड़कती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। परंतु आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरी दुकान जलकर राख हो गई।
अग्निकांड में दुकान में रखे गए हजारों रुपए के जूते, चप्पले व अन्य लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। दुकानदार खीमा राम को लगभग 2 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group