आईपीएल 2023 की शुरुआत होने में अब केवल एक सप्ताह का ही वक्त बचा है। सभी टीमें अपनी तैयारी पूरी करने में लगी हैं। इसी बीच यह जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि बीसीसीआई ने आईपीएल के एक अहम नियम में बदलाव किया है।
अबतक टॉस से पहले ही मैदान में उतरने वाली दोनों टीमों को अपने प्लेइंग इलेवन की जानकारी देनी होती थी। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार नए नियम के तरत टॉस के बाद भी दोनों टीमों के पास अपनी टीम में बदलाव की छूट होगी।
यह नियम पहले एसए 20 लीग में लाया गया था। आईपीएल दूसरी ऐसी टी20 लीग बन गई है जिसमें इस नियम को जोड़ा गया है। अब तक इस्तेमाल में लाए जा रहे नियम के मुताबिक टॉस के लिए आते वक्त कप्तान अपने प्लेइंग इलेवन की शीट लेकर आते हैं।
यही लिस्ट आधिकारिक ब्रॉडकास्टर को दे दी जाती है। टॉस में चाहे वो पहले बैटिंग करे या फील्डिंग, 11 सदस्यीय टीम में बदलाव का कोई मौका नहीं दिया जाता था।जानकारी के मुताबिक अब कप्तान टॉस के वक्त दो शीट लेकर आ सकता है।
टॉस जीतने और हारने की स्थिति में वो अपनी शीट में बदलाव कर सकता है। ऐसा करने से वो प्लेइंग कंडीशन के अनुसार अतिरिक्त पेसर या स्पिनर को जोड़ पाएगा। साथ ही अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाने या नहीं खिलाने में भी इससे मदद मिलेगी।
बीसीसीआई की तरफ से दो छोटे-छोटे बदलाव खेलने की कंडीशन को लेकर भी किए गए हैं। अगर विकेटकीपर या फील्डर मैदान पर गलत हरकत करता पाया जाता है तो गेंद को डेड बॉल करार देते हुए बैटिंग कर रही टीम के खाते में पांच अंक सीधे जोड़ दिए जाएंगे।
साथ ही तय समय में ओवर खत्म नहीं कर पाने पर भी फील्डिंग टीम को इसका खामियाजा भुगतना होगा। नियम के तहत 75 मिनट के अंदर फील्डिंग कर रही टीम को अपने 20 ओवर डालने होते हैं।
अगर 75 मिनट के अंदर बॉलिंग कर रही टीम 18 ओवर ही डाल पाती है तो बाकी बचे दो ओवरों में पांच की जगह केवल चार फील्डर को ही 30 यार्ड के सर्कल के अंदर रहने की छूट दी जाएगी।