आईपीएल में दो हिमाचली क्रिकेटरों को मिले खरीददार, महंगे रहे वैभव अरोड़ा

कोलकाता और पंजाब ने लगाई थी वैभव पर बोली

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश की टीम ने दिसंबर 2021 में विजय हजारे ट्राॅफी का फाइनल जीतकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया था। टीम को खिताब दिलाने में मदद करने वाले 9 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के लिए नाम दर्ज करवाया था। वहीं वैभव अरोड़ा मोटी रकम पाने में कामयाब हो गए। वैभव ने अपना बेस प्राइस 20 लाख रखा था।

कोलकाता और पंजाब ने वैभव पर बोली लगाई। जिसमे पंजाब किंग्स ने उन्हें 2 करोड़ की कीमत चुकाकर अपने साथ जोड़ लिया। वहीं, ऋषि धवन की छह साल बाद आईपीएल में वापसी हुई है। ऋषि धवन का बेस प्राइज 50 लाख रुपये था। सनराइजर्स हैदराबाद इन्हें 50 लाख में खरीदना चाहता था, लेकिन पंजाब ने 55 लाख की बोली लगाकर ऋषि को पंजाब का हिस्सा बनाया।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: