लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आईटीआई ऊना के कैंपस प्लेसमेंट ड्राईव में 90 छात्रों का हुआ चयन

Published BySAPNA THAKUR Date Apr 1, 2022

HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल

आईटीआई ऊना में मैसर्ज माइल स्टोन गियर्स प्राइवेट लिमिटेड बद्दी, मैसर्ज हिम टैक्नोफोर्ज लिमिटेड व मैसर्ज औकाया बैटरी एवं ओकाया पावर बद्दी द्वारा आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया।

इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राईव में औद्योगिक प्रशिक्षण प्राप्त लगभग 140 अभियार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 90 प्रशिक्षु चयन प्रक्रिया में सफल हुए हैं। माइल स्टोन गियर्स प्राइवेट लिमिटेड बद्दी में 26, हिम टैक्नोफोर्ज लिमिटेड में 33 तथा औकाया बैटरी एवं ओकाया पावर बद्दी के लिये 31 अभ्यार्थियों का चयन किया गया है।

Join Whatsapp Group +91 6230473841