HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामलों के बीच स्क्रब टाइफस से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा भी निरंतर बढ़ता जा रहा है। बता दें कि आईजीएमसी में एक और स्क्रब टाइफस से पीड़ित मरीज की मौत हो गई है। पीड़ित व्यक्ति बिलासपुर का रहने वाला था जिसे इलाज के लिए आईजीएमसी लाया गया था।
यहां इलाज के दौरान मरीज ने देर शाम दम तोड़ दिया। इसके साथ ही आईजीएमसी में अब तक 6 मरीजों की मौत हो चुकी है। उधर आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज ने बताया कि बिलासपुर के एक व्यक्ति की स्क्रब टाइफस से मौत हो गई है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अगर स्क्रब टाइफस के कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो अस्पताल में आएं और समय से अपना उपचार शुरू करें।