अब गर्ल्स हॉस्टल के सुरक्षा इंतजामों पर भी उठे सवाल
HNN/ शिमला
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल शिमला (आईजीएमसी) गर्ल्स होस्टल की चौथी मंजिल से एक युवक गिर गया, जिस कारण उसकी जान चली गई है। मृतक की पहचान करण पटियाल (23) निवासी पालमपुर कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। साथ ही घटना के संदर्भ में आगामी जांच शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, हॉस्टल में एमबीबीएस कर रही छात्राएं रहती है। युवक आधी रात को होस्टल आया था। आधी रात को जब युवक के गिरने की आवाज आई तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए आईजीएमसी पहुंचाया, जहां चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें मृतक सोलन जिला स्थित एक निजी विश्वविद्यालय का छात्र था। युवक आधी रात को गर्ल्स होस्टल किस कारण से आया था इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। इस हादसे के बाद अब गर्ल्स हॉस्टल के सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group