लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आईआईएम सिरमौर” में शुरू हुआ “बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कोर्स”, मिलेगी मल्टीपल एग्जिट ऑप्शन

PARUL | 6 नवंबर 2024 at 6:56 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

डायरेक्टर बोले, वैश्विक परिपेक्ष्य प्रबंधन के अनुकूल बनाने के प्रयासों को लगेंगे पंख

Himachalnow/पांवटा साहिब

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को मिले आईआईएम सिरमौर की उपलब्धियों भरी फेहरिस्त में एक और नया अध्याय जुड़ गया है।बुधवार को आईआईएम सिरमौर में बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS) कोर्स लांच किया गया, जिसका शुभारंभ संस्थान के निदेशक डा. प्रफुल्ल अग्निहोत्री ने किया. इस मौके पर ऐमाजॉन इंडिया ब्यूटी एंड केयर के प्रमुख आदित्य जुतसी बतौर ई-गेस्ट मौजूद रहे। जबकि, बीएमएस कोर्स के प्रोग्राम निदेशक विकास कुमार विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस अवसर पर आईआईएम के निदेशक डा. प्रफुल्ल अग्निहोत्री ने बताया कि 2020 की नई शिक्षा प्रणाली के तहत मल्टीपल एग्जिट ऑप्शन इस कोर्स में दिए गए हैं। इसके अनुसार छात्र पहले वर्ष में यदि एग्जिट करता है तो उसे कोर्स प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जबकि, दो साल के बाद डिप्लोमा, तीन साल के बाद डिग्री और चार साल बाद डिग्री के साथ ऑनर्स स्पेशलाइजेशन से नवाजा जाएगा।

इस कोर्स की सबसे बड़ी खासियत ये रहेगी कि इसमें छात्रों को छह माह का इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का प्रावधान भी शामिल किया गया है। इससे छात्रों को प्रेक्टिकल ऑरिएंटेशन भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि मैनेजमेंट घर में बैठे किताबें पढ़ने से नहीं बल्कि, प्रैक्टिकल तौर पर जुड़ने से अधिक मिलता है। इससे पहले आईआईएम के निदेशक डा. प्रफुल्ल अग्निहोत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए इस नए कोर्स की लांचिंग के साथ शुभकामनाएं भी दीं।

उधर, बीएमएस के प्रोग्राम निदेशक विकास कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कोर्स से छात्रों को वैश्विक परिपेक्ष्य प्रबंधन के अनुकूल बनाने की गति संकेंद्रित है।इससे छात्र समस्या समाधान कौशल में निपुण तो होंंगे ही साथ ही उन्हें उचित निर्णय लेने के लिए भी विश्लेषणात्मक तकनीक अपनाने में दक्षता हासिल होगी।

उन्होंने कहा कि आज संस्थान में मैनेजमेंट संबंधी कई कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इस संस्थान ने जहां 20 छात्रों से शुरूआत की थी, आज यहां 800 से अधिक छात्र मैनेजमेंट की शिक्षा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईआईएम का नया कैंपस धौलाकुआं में बनकर लगभग तैयार है।जल्द ही इसे संस्थान के सुपुर्द किया जाएगा। इस मौके पर संस्थान की तमाम फैकल्टी और छात्रा-छात्राओं समेत कई अभिभावक भी मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें