HNN/ बिलासपुर
तलाई थाना क्षेत्र के तहत आंगनबाड़ी केंद्र कोलका में बतौर हेल्पर कार्यरत महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला कोलका निवासी कुसुम ने इस दौरान गाली-गलौज और धमकियां देने के भी आरोप जड़े हैं। महिला ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने भी पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में कुसुम ने बताया कि वह आंगनबाड़ी केंद्र कोलका में बतौर हेल्पर कार्यरत है। कहा कि जब वह रोजमर्रा की तरह आंगनबाड़ी केंद्र में सफाई कर रही थी तो वरिष्ठ कर्मचारी ने उससे मारपीट की। इस दौरान वरिष्ठ कर्मचारी ने उससे गाली-गलौज भी की। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने पुष्टि की है।