HNN/ शिमला
कोरोना महामारी की चुनौतियों के बीच बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने का आदेश दिया गया है। दो मार्च से सभी जगहों पर आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे। जहां छह साल तक के छोटे-छोटे बच्चों की किलकारियां एक बार फिर सुनने को मिलेगी। कोरोना काल के कारण लंबे समय से आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे।
महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक राखिल काहलो ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन के निर्देशों का पालन करते हुए इन्हे खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। जानकारी अनुसार हिमाचल प्रदेश में 18 हजार आंगनबाड़ी केंद्र है। अब यह आंगनबाड़ी केंद्र करीब दो साल बाद खुलने जा रहे है।
छोटे बच्चे इन आंगनबाड़ी केंद्रों में दो मार्च से आना शुरू हो जायेंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा और रोजाना सैनिटाइजेशन की जाएगी।