HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल
बाल विकास परियोजना, धुंदला के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के चार तथा सहायिकाओं के तीन रिक्त पदों के लिये आवेदन भरे जाने हैं। इस बारे जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी हरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र चौकी-1, सन्हाल, चडोली व अंबेहड़ा धीरज में चार पदों हेतु आवेदन भरे जाने हैं। इसके अलावा आंगबाड़ी केंद्र चौकी-4, रायपुर-1 व डोलू में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के तीन पद भरे जाने हैं।
इन पदों के लिए साक्षात्कार 28 सितंबर को प्रातः 10 बजे से बाल विकास परियोजना कार्यालय धुंदला स्थित बंगाणा में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व पात्र महिला उम्मीदवार इन पदों हेतु अपना आवेदन पत्र संबंधित दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रमाणपत्रों की छायाप्रतियों के साथ 25 सितंबर सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी धुंदला के कार्यालय में जमा करवा सकती हैं।
उन्होंने बताया कि प्रार्थी का परिवार 1 जनवरी, 2021 तक संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के लाभान्वित परिक्षेत्र सर्वेक्षण के तहत आता हों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के न्यूनतम योग्यता जमा दो जबकि सहायिका के लिए आठवीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य हो तथा उसके परिवार की वार्षिक आय 35,000 रूपये से अधिक ना हो। उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिए।