लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अष्टमी पर 34 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता बालासुंदरी के दर्शन

Published BySAPNA THAKUR Date Apr 9, 2022

HNN/ नाहन

त्रिलोकपुर माता बाला सुन्दरी मन्दिर में चैत्र नवरात्र पर इन दिनों आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। इन दिनों चैत्र नवरात्र पर रोजाना हज़ारों की तादाद में श्रद्धालु माता के दर्शनों को पहुँच रहे है। बता दें कि त्रिलोकपुर माता बाला सुन्दरी मन्दिर में अष्टमी पर भारी तादाद में श्रद्धालु माता के दरबार पहुंचे। आठवें दिन लगभग 34 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया।

अष्टमी पर माता के दरबार में लगभग 12 लाख 43 हजार 500 रूपये नकद राशि चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई। अष्टमी के अवसर पर सहायक आयुक्त मंदिर न्यास त्रिलोकपुर एवं उपमंडल दंडाधिकारी नाहन रजनेश कुमार यज्ञ पूजन, कन्या पूजन व मां बाला सुन्दरी की पूजा अर्चना व आरती में शामिल हुए। इस अवसर पर तहसीलदार माया राम शर्मा भी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp Group +91 6230473841