पांच भट्ठियां समेत 1200 लीटर लाहन मौके पर की नष्ट
HNN / पांवटा
पांवटा वन विभाग की टीम इन दिनों अवैध शराब का धंधा करने वालों पर लगातार शिकंजा कस रही है। दो-तीन दिन पहले भी विभाग की टीम ने जंगलों में दबिश देकर कच्ची लाहन नष्ट की थी। वही, अब एक बार फिर वन विभाग की टीम ने खारा-लाई के जंगलों में गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर 1200 लीटर लाहन नष्ट की। वन विभाग की इस कार्यवाही से कच्ची लाहन का धंधा करने वालों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार डीएफओ ने बताया कि उन्हें खारा के जंगलो में अवैध शराब निकालने के बारे में बार बार शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद बीओ सुमंत के नेतृत्व में वनरक्षक मुद्दसिर, रणवीर, अनिल, रतन व वन कर्मी हरि चन्द ने पांवटा साहिब वन परिक्षेत्र में खारा-लाई के जंगलो में अचानक दबिश दी। वन विभाग की टीम को देख कर आरोपी मौके से फरार हो गये।
इसके बाद टीम ने अवैध रूप से बनाई जा रही शराब की 5 भट्टियों समेत 10 ड्रमों में रखी 1200 लीटर लाहन नष्ट की। उधर, डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। अवैध शराब का धंधा करने वालो को किसी भी सूरत में बख़्शा नही जायेगा।