HNN/ ऊना
बाथू की अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले में एसआईटी ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पहले जहां इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया था तो वहीं अब एसआईटी ने एक अन्य आरोपी को भी यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के बाथू में मंगलवार सुबह एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ था।
हादसे में 6 महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जबकि कई अन्य लोग बुरी तरह से झुलसे थे। इनमें से कई महिलाओं ने उपचार के दौरान चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया। ब्लास्ट में झुलसी अब तक तकरीबन 10 से ज्यादा महिलाओं की मौत हो चुकी है। वहीँ, मामले में एक सुपरवाइजर और लेबर ठेकेदार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसके अलावा एसआईटी ने तीसरे आरोपी को भी यूपी के मेरठ से गिरफ्तार किया है। नदीम गुलफाम मोहम्मद का भाई बताया जा रहा है। गुलफाम मोहम्मद द्वारा ही इन महिलाओं को इस अवैध फैक्ट्री में काम पर लगाया गया था।