अवैध तरीके से रेत-बजरी भरकर ले जा रहे आधा दर्जन वाहन पकड़े

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर में अवैध खनन के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। वन विभाग की टीम ने कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से रेत-बजरी भरकर ले जा रहे आधा दर्जन वाहनों को पकड़ा है। वन विभाग की टीम ने गत रात गश्त के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।

वन विभाग की टीम ने मंडल के अलग-अलग इलाकों में दबिश दी। इस दौरान रेत-बजरी के चार टिप्पर, दो पिकअप व एक ट्रैक्टर को विभाग की टीम ने पकड़ा और जुर्माने के तौर पर 43,500 रुपए की राशि वसूल की है।

उधर, नाहन के डीएफओ सौरव ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध रूप से रेत-बजरी ले जा रहे सात वाहनों को पकड़ा है और उनसे जुर्माना भी वसूल किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: