Share On Whatsapp

HNN / पौंटा-साहिब

सिरमौर पुलिस की टीम लगातार अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में वन विभाग पांवटा की टीम ने यमुना नदी में अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टर को पकड़ा है। वहीं विभाग ने ट्रैक्टर चालकों से 45000 रुपए जुर्माना वसूला है। जानकारी के अनुसार वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि यमुना नदी के समीप कुछ लोग चोरी छिपे अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं।

इसके बाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यमुना नदी में दबिश देकर अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टर को पकड़ा। उधर, डीएफओ पांवटा कुणाल अंग्रीश ने बताया कि अवैध खनन करते तीन वाहनों को विभाग की टीम ने पकड़ा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Share On Whatsapp