HNN/ पांवटा
उपमंडल पांवटा साहिब के भूपपुर में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन करने पर 9 ट्रैक्टर सीज कर लाखों रुपए का जुर्माना अर्जित किया है। वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान भूपपुर में वन विभाग की टीम ने दबिश दी तो अवैध खनन में संलिप्त 9 ट्रैक्टरों को पकड़ा। लिहाजा, सभी ट्रैक्टरों को परिक्षेत्र पांवटा के कार्यालय मे लाया गया।
यहां वन विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए 1 लाख 53 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। उधर वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रीश ने बताया कि अवैध खनन करने वालों पर विभाग लगातार पैनी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी तथा खनन माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।