HNN / धर्मशाला
पुलिस की टीम लगातार अवैध खनन करने वालो पर शिकंजा कस रही है। इसी के तहत पुलिस ने पांच लोगो के चालान काटे और इनसे 30 हजार 700 रुपये जुर्माना वसूला है। पुलिस अधीक्षक डा. खुशहाल शर्मा ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपट रही है। अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
खड्डों के लिए निकाले गए चोर रास्तों पर भी पुलिस की पैनी नज़र है। किसी तरह का अवैध खनन बर्दास्त नहीं होगा। वहीं, पुलिस ने धूम्रपान निषेध के तहत 19 लोगों के चालान काटे हैं और उनसे 1700 रुपये का जुर्माना वसूला है।