अवैध खनन के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, 2 ओवरलोड वाहन किए जब्त

ByAnkita

Feb 2, 2023
Big-action-on-illegal-minin.jpg

HNN/ पांवटा साहिब

सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। बता दे यहां पुलिस की टीम ने अवैध खनन कर रहे दो वाहनों को जब्त किया है। पुलिस ने माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम रात के समय धौलाकुआं के पास गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने सामने से आ रहे दो वाहनों को जांच के लिए रुकवाया। जब पुलिस ने उनके कागज़ात चैक करके रेत का वजन कांटे पर किया तो प्रत्येक वाहन निर्धारित वजन से ज्यादा पाए गए।

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रमाकांत ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस ने अवैध खनन कर रहे दो वाहनों को जब्त किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

The short URL is: