अवैध खनन करते 2 वाहन जब्त, जुर्माना भी वसूला

HNN/ पांवटा साहिब

सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के बांगरण में तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो वाहन जब्त किए हैं। इसी के साथ दोनों वाहन चालकों का चालान कर उनसे जुर्माना भी वसूला है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपमंडल पांवटा साहिब के तहसीलदार ऋषभ शर्मा क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने रेता -बजरी से भरे दो ट्रको को जांच के लिए रुकवाया। जब दोनों वाहनों के कागजातों की जांच की गई तो वह बिना एम फार्म के पाए गए। जिसके बाद तहसीलदार ने दोनों वाहन चालकों का चालान कर उनसे 15 हजार रुपए जुर्माना वसूला।

उधर, उपमंडल पांवटा साहिब के तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने कहा कि रेता-बजरी से भरे दो ट्रकों का चालान कर उनसे 15000 रुपए जुर्माना वसूला है। उन्होंने बताया कि दोनों से मामले की पूछताछ की जा रही है।


Posted

in

,

by

Tags: