HNN/ कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मौके से एक जेसीबी व दो टिप्परों को जब्त कर लिया है। जानकारी अनुसार माजरा चक्की खड्ड में कुछ वाहन अवैध खनन करने में जुटे हुए थे।
लिहाज़ा पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी तो अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी व दो टिप्परों को पकड़ा। डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि चक्की खड्ड माजरा में एक जेसीबी और दो टिप्पर अवैध खनन करते कब्जे में लिए गए है। बताया कि आरोपियों के खिलाफ अवैध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।