अवैध खनन करते पकड़े दो ट्रैक्टर, वसूला जुर्माना

HNN/ पांवटा

उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन पर शिकंजा कसा है। इस दौरान वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध खनन करते दो ट्रैक्टरों को रंगे हाथों पकड़ा है। वन विभाग की टीम द्वारा ट्रैक्टरों के संचालकों से जुर्माना भी वसूल किया गया है।

बता दें कि क्षेत्र के नदी-नालों में इन दिनों दिनदहाड़े अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। विभाग की टीमें लगातार खनन माफियाओं पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में वन विभाग की टीम ने पांवटा साहिब के भंगाणी नदी में दबिश दी तो यहां अवैध खनन करते दो ट्रैक्टर पाए गए।

वन विभाग की टीम ने दोनों ट्रैक्टरों को मौके पर पकड़ा और उनके संचालकों से 37 हजार रुपए जुर्माना भी वसूल किया है। उधर, वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने बताया कि भंगाणी नदी में अवैध खनन की शिकायतें मिल गई थी।

जब टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई तो अवैध खनन में जुटे खनन माफिया मौके से फरार हो गए जिन्हें बाद में पीछा करके दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


Posted

in

,

by

Tags: