HNN / पौंटासाहिब
वन विभाग की टीम लगातार अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कस रही है। विभाग को कई दिनों से गिरी नदी के समीप अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी। जिसके चलते वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरी नदी में दबिश दी और इस दौरान अवैध खनन सामग्री ले जा रहे तीन ट्रैक्टर को मौके पर पकड़ा।
इस दौरान वन विभाग ने पकड़े तीन ट्रैक्टर संचालकों से 45000 रुपए जुर्माना वसूला। वही मामले की पुष्टि करते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी बस्तीराम ने बताया कि वन विभाग की टीम ने अवैध खनन सामग्री ले जा रहे तीन ट्रैक्टरो को पकड़ा और मौके पर ही उनसे जुर्माना वसूला।