HNN / शिमला
राजधानी शिमला में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 7.20 ग्राम चिट्टे के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहला मामला संजौली क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में रात को घूमते हुए देखा। जब पुलिस को उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ तो पुलिस ने युवक की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान उसके पास से 1.35 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो इन दिनों शिमला के संजौली में रह रहा था। वहीं दूसरा मामला न्यू शिमला थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने दो युवको के कब्जे से 5.85 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपियों की पहचान जितेंद्र निवासी हरियाणा और अंशुल मित्तल निवासी परवाणु के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।