HNN / नालागढ़
हिमाचल के नालागढ़ में राज्य कर एवं आबकारी विभाग बद्दी की ओर से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी )पर अर्थव्यवस्था, राजनीति और समाज पर होने वाले प्रभाव पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्री एसोसिएशन के कार्यालय में हुई, जिसमें विभिन्न बद्दी बरोटीवाला व नालागढ़ क्षेत्र के छः व यूनिवर्सिटी कॉलेज के ग्यारह प्रतिभागियों ने भाग लिया।
छात्रों को जीएसटी के बारे में दी जानकारी
प्रतियोगिता में पहला स्थान बद्दी यूनिवर्सिटी के छात्र अंशुल जम्वाल को मिला। उन्होंने प्रतियोगिता में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को जीएसटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीएसटी एक मूल्य वर्धित कर है जो कि विनिर्माता से लेकर उपभोक्ता तक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति पर एक एकल कर है। प्रत्येक चरण पर भुगतान किये गये इनपुट करों का लाभ मूल्य संवर्धन के बाद के चरण में उपलब्ध होगा जो प्रत्येक चरण में मूल्य संवर्धन पर जीएसटी को आवश्यक रूप से एक कर बना देता है।
दूसरे स्थान पर नालागढ़ डिग्री कॉलेज के छात्र चेतन कुमार, चितकारा यूनिवर्सिटी के छात्र नीतिन कुमार को तीसरा स्थान मिला। विजेता छात्रों को राज्य कर एवं आबकारी उपायुक्त प्रीतपाल सिंह द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता करवाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी ) पर जागरूक करना है, ताकि छात्रों को जीएसटी के बारे में जानकारी हो।
इस कार्यक्रम में 175 के लगभग छात्र, शिक्षक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. ओम प्रकाश यादव, सहायक आयुक्त, डॉ. अर्शी शर्मा, सहायक आयुक्त व डॉ. ममता ठाकुर, प्रवक्ता राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ उपस्थित रहे तथा राज्य कर एवं आबकारी विभाग बद्दी के समस्त अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त राज्य एवं आबकारी प्रीतपाल सिंह के द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व पुरस्कार राशि वितरित की गई। इस कार्यक्रम में विभाग की तरफ से अंकुर ठाकुर, डॉ. नवल चन्द्र, लाल चन्द, कुन्दन सिंह, पवन कुमार व राकेश कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।