Rescue operation continues by jawans, five people rescued alive from rubble

अमरनाथ गुफा के करीब बादल फटने से अब तक 15 श्रद्धालुओं की मौत, 48 लापता

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से भारी नुक्सान हुआ है। इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 50 लोग घायल बताए जा रहे है जबकि 48 लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें लगातार लापता हुए लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी हुई है।

इसके अलावा हेलीकॉप्टर भी रेस्क्यू के काम में लगे हैं। नीलागरर हेलीपैड पर टीमें अलर्ट मोड पर हैं। बता दें कि बादल फटने की यह घटना बीती शाम साढ़े 5 बजे हुई। बादल फटने की घटना के बाद फिलहाल यात्रा रोक दी गई है। बाढ़ से तीन लंगर समेत 40 के करीब टेंट बह गए।

पुलिस एवं एनडीआरएफ अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कई टेंट तथा सामुदायिक रसोईघर नष्ट हो गए। जम्मू कश्मीर प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि इस त्रासदी के कारण अमरनाथ यात्रा निलंबित कर दी गयी है तथा उसे बहाल का निर्णय बचाव अभियान पूरा हो जाने के बाद ही लिया जाएगा।

ये जारी किए गए हैं हेल्पलाइन नंबर

एनडीआरएफ: 011-23438252, 011-23438253, +91-9711077372, कश्मीर संभागीय हेल्पलाइन: 0194-2496240, श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन: 0194-2313149, श्री अमरनाथजी यात्रा पर निकलने वाले तीर्थयात्रियों के लिए टोल फ्री नंबर (जम्मू: 18001807198, श्रीनगर: 18001807199), एसडीआरएफ जम्मू-कश्मीर: 91-194-2455165, +91-9906967840, अमरनाथ यात्रा हेल्पलाइन नंबर (मंडल नियंत्रण कक्ष – संभागीय आयुक्त जम्मू का कार्यालय): 0191-2478993 जारी किए गए हैं।


Posted

in

by

Tags: