बॉलीवुड फिल्म निर्माता और ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। उनकी सुरक्षा के लिए चार से पांच सशस्त्र कमांडो को तैनात किया गया है। बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ने 1990 के दशक में कश्मीरी पंडित समुदाय के नरसंहार के पीड़ितों की पहली पीढ़ी के वीडियो साक्षात्कारों पर आधारित, ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाई है। बॉक्स ऑफिस पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ छाई हुई है।
फिल्म ने 6 दिनों में लगभग 80 करोड़ रुपये कमा लिये हैं। कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म की तारीफ की है। वही , इस फिल्म पर सियासत भी गरमाई हुई है। नेता-राजनेता बयानबाजी कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग इस फिल्म का विरोध भी कर रहे हैं। ऐसे में विवेक अग्निहोत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group