HNN / शिमला
राजधानी शिमला में चोरों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। अब चोरी की घटना ठियोग में पेश आई, यहां चोरों ने रात का फायदा उठाकर बिजली ट्रांसफार्मर पर हाथ साफ किया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार चोरों ने रात के अंधेरे में ठियोग क्षेत्र के मतियाना में 250 केवी विद्युत क्षमता के ट्रांसफार्मर को चुरा लिया। यह ट्रांसफार्मर रैच खड्ड से पाटिनाल शिल्ला में जल शक्ति विभाग की पेयजल योजना के लिए विद्युत सप्लाई के लिए लगाया गया था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मतियाना डिविजन के जेई गीता राम को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में दी है। बताया जा रहा है कि ठियोग व रोहडू क्षेत्र में पिछले दो महीनों में कई ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके हैं। पुलिस अब इसकी जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group