लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अब प्रदेश में हिमालयन ग्रुप कालाअंब ने शुरू किया “आईलेट्स और पीटीई” प्रशिक्षण

Ankita | 16 सितंबर 2023 at 4:43 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

एनएसडीसी का है साथ, पहली बार सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे

HNN/ काला अंब

रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर स्थित हिमालयन ग्रुप ऑफ कालाअंब ने एक कदम और आगे बढ़ाया है। कौशल विकास और उधमशीलता मंत्रालय के एनएसडीसी के सहयोग से संस्थान के द्वारा आईलेट्स और पीटीई के लिए प्रशिक्षण केंद्र शुरू कर दिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसका सबसे बड़ा फायदा उन छात्र-छात्राओं को होगा जो विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ काम करने और वहां की नागरिकता लेने के इच्छुक होते हैं। आज शनिवार को हिमालयन ग्रुप ऑफ काला अंब के वॉइस चेयरमैन तथा चीफ एडमिनिस्ट्रेटर कर्नल मेहता ने प्रेस वार्ता के माध्यम से इस बड़ी उपलब्धि की जानकारी दी है।

कर्नल अमरजीत मेहता ने बताया कि हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टिट्यूट पहला ऐसा संस्थान है जिसके पास इस प्रशिक्षण के लिए एक मजबूत और आधुनिक तम इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है। बड़ी बात तो यह है कि आईलेट्स/पीईटी के लिए डॉ हरीश महेंद्र, डॉ राम बाबू शर्मा, डॉ सुमन, डॉ पूनम जैसी मजबूत फेकल्टी भी है।

यह वह डॉक्टरेट हैं जो नॉर्दर्न जोन में एक अच्छा खासा नाम भी रखते हैं। बड़ी बात तो यह है कि संस्थान में प्रशिक्षण के बाद परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र के लिए किसी दूसरे राज्य सभा दूसरे संस्थान में जाने की जरूरत नहीं होगी। एलेक्स में एक अच्छा बैंड मिले इसको लेकर संस्थान में वह तमाम सुविधाएं मौजूद है जो पड़ोसी राज्यों में भी उपलब्ध नहीं होगी।

इस प्रशिक्षण में आधुनिक इंटर एक्टिव पैनल , 50 से अधिक लेटेस्ट कंप्यूटर आधुनिक संचार व कम्युनिकेशन के साधन व संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं। यही नहीं संस्थान कुछ ही दिनों में इमीग्रेशन कंसलटेंसी की सुविधा भी उपलब्ध कराने जा रहा है।

प्रेस वार्ता में के एडमिनिस्ट्रेटर ने यह भी जानकारी दी कि यदि कोई संस्थान में छात्र अथवा छात्रा एडमिशन के लिए आते हैं तो नेट ठहरने की सुविधा और कैंटीन फैसिलिटी भी दी जाएगी। बता दे कि संस्थान में 1500 छात्रों अथवा छात्राओं के रहने के लिए हॉस्टल और हाइजीन कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध है।

यह हॉस्टल लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग हैं। वही वॉइस अध्यक्ष विकास बंसल ने बताया कि इस कोर्स को करने वाले विद्यार्थी के लिए ऑनलाइन पासपोर्ट और ऑनलाइन वीजा आदि के लिए भी कंसल्टेंसी दी जाएगी। बरहाल पहले आईलेट्स करने के लिए हिमाचल प्रदेश व पड़ोसी राज्य हरियाणा के साथ लगते जिलों के छात्र-छात्राओं को दिल्ली, चंडीगढ और लखनऊ जैसे शहरो का रुख करना पड़ता था।

इन शहरों में उन्हें यह कोर्स बहुत ही महंगे दामों में पढ़ता था और यही नहीं एक ही संस्थान में तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं होती थी। यह पहला अवसर होगा कि जिस में एक सरकार के मन्नत प्राप्त संस्थान के सहयोग से प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह संस्थान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र अथवा छात्रा को विश्वसनीयता की पूरी गारंटी भी देता है। आयोजित प्रेस वार्ता में डॉक्टर पूनम, शुभम कुमार, डॉक्टर रुचि तथा सहायक एडमिनिस्ट्रेटर ममता मुख्य रूप से मौजूद थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें