HNN / मंडी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज मंडी के सालाना समारोह में हिम केयर कार्ड के लाभार्थियों को बड़ी राहत दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल सरकार की हिम केयर कार्ड योजना में पंजीकरण के लिए अब 3 साल के सिर्फ 1000 रूपये ही लगेंगे। इस संबंध में अधिसूचना जारी हो गई है।
बता दें कि पहले जहां 3 साल के लिए 3000 रूपये लिए जा रहे थे तो वही अब केवल एक हजार का भुगतान लाभार्थी अपनी संबंधित श्रेणी के अनुसार करेगा। गौरतलब है कि हिम केयर कार्ड योजना के तहत सरकार कार्ड धारक परिवारों को पांच लाख तक मुफ्त उपचार करवाती है। इस योजना में पंजीकरण की अवधि भी अब पूरे साल के लिए कर दी गई है, जबकि पहले जनवरी से मार्च तक ही पंजीकरण किया जाता था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group