RATION-CARD.jpg

अब डिपुओं में बाजार से कम मूल्य में मिलेगा हेयर ऑयल और देसी घी, इन कंपनियों का हुआ चयन…

HNN/ शिमला

प्रदेश के राशन कार्ड धारकों के लिए एक नई खबर है, अब सरकार प्रदेश के 19.50 लाख राशनकार्ड धारकों को बाजार से सस्ती दरों पर हेयर ऑयल और देसी घी उपलब्ध करने की तैयारी कर रही है। इसकी आपूर्ति के लिए खाद्य आपूर्ति निगम ने तीन कंपनियां चुनी हैं, साथ ही निगम ने इन कंपनियों के साथ एमओयू साइन करने की योजना भी बनाई है।

इन कंपनियों में शुमार गोदरेज कंपनी डिपुओं में शैंपू व साबुन, बजाज कंपनी इलेक्ट्राॅनिक उत्पाद, ब्लड और बता कंपनी सोयाबीन तेल, घी और अन्य सामान की आपूर्ति करेगी। बता दें कि वर्तमान में डिपुओं में उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर तीन दालें, दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों), चीनी और एक किलो नमक की आपूर्ति की जा रही है।

साथ ही आटा और चावल भी सब्सिडी पर उपलब्ध कराया जा रहा है। वही राजेश्वर गोयल, प्रबंध निदेशक, खाद्य आपूर्ति निगम ने बताया कि निगम ने कंपनियों के साथ एमओयू साइन किया है और आने वाले समय में उपभोक्ताओं को बाजार से कम मूल्यों पर हेयर ऑयल व देसी घी उपलब्ध कराया जाएगा।


Posted

in

,

by

Tags: