लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अब इस दिन होगी टीजीटी आर्ट्स व मेडिकल टेट परीक्षा….

Ankita | 14 मई 2024 at 10:21 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली टीजीटी आर्ट्स व टीजीटी मेडिकल अध्यापक पात्रता परीक्षा 13 जुलाई को आयोजित होगी। बता दें टीजीटी आर्ट्स टेट 13 जुलाई को सुबह 10 से 12:30 तक तथा टीजीटी मेडिकल टेट परीक्षा 13 जुलाई को ही दोपहर 2 से 4:30 तक होंगी।

इससे पहले इन दोनों ही विषयों की परीक्षाएं 30 जून को निर्धारित की थी, लेकिन 30 जून को एचपीएचएएस की परीक्षा भी निर्धारित हैं। ऐसे में कई अभ्यर्थियों को दोनों ही परीक्षाओं में शामिल होना था, लेकिन एक ही तिथि होने के चलते ऐसा संभव नहीं हो रहा था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कई अभ्यर्थी परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग कर चुके थे। तिथियों में टकराव के कारण जनहित में फैसला लेते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टीजीटी आर्ट्स और टीजीटी मेडिकल की टेट परीक्षाओं के आयोजन को 30 जून के स्थान पर 13 जुलाई शनिवार को पुन: निर्धारित की गई हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें