इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने भगवद् गीता का नया डिग्री कोर्स शुरू किया है। छात्र एकेडमिक सेशन 2024-2025 के लिए इग्नू से भगवद् गीता स्टडीज में मास्टर डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। ये कोर्स ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड में जुलाई 2024 सेशन से शुरू होगा।
इग्नू ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है। कोर्स की न्यूनतम अवधि 2 वर्ष रहेगी जिसे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अधिकतम 4 वर्ष की अवधि में भी पूरा किया जा सकता है। 80 क्रैडिट के इस कोर्स का माध्यम हिन्दी होगा। इसके अलावा परीक्षा वार्षिक आधार पर होगी।
इसके साथ ही कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में 3 वर्षीय स्नातक डिग्री धारक होना जरूरी है। इस मास्टर डिग्री कोर्स में पढ़ने के लिए छात्र को सालाना 6300 रुपये फीस जमा करनी होगी। यानी आप कुल 12600 रुपये में भगवद् गीता स्टडीज में मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group