HNN/ शिमला
रामपुर पुलिस उपमंडल के अंतर्गत ननखड़ी और रामपुर पुलिस थाना के पुलिस दल ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। दो अलग-अलग मामलों में की गई इस कार्यवाही के तहत पुलिस ने अफीम और चिट्टे की खेप सहित 3 लोगों को पकड़ा है जिसमें एक महिला भी शामिल है। तीनों के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पहला मामला कैंची जाहु इलाके का है।
यहाँ ननखड़ी पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस की नजर नागाधार निवासी 25 वर्षीय अभिषेक पर पड़ी। पुलिस ने जब संदेह के आधार पर उसकी तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से दो पैकेट बरामद हुए जिसमें 2.70 ग्राम अफीम और 0.35 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। दूसरा मामला रिशव गेस्ट हाउस न्यू बस स्टैंड रामपुर का है। यहाँ रामपुर पुलिस की टीम क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसी दौरान 23 वर्षीय किन्नौर क्षेत्र की महिला व 22 वर्षीय सलीम अहमद निवासी नोगली के कब्जे से 1.50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ l लिहाजा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों के तहत केस दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group