अनुबंध पर आएंगे पीसमील वर्कर, जानिए मुख्यमंत्री ने आज क्या लिए बड़े फैसले

ByPRIYANKA THAKUR

Dec 3, 2021

HNN / शिमला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें मुख्यमंत्री ने कई बड़े फैसले लिए। मुख्यमंत्री ने आज जहां एचआरटीसी के पीस मील कर्मचारियों को राहत दी तो वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से लेकर बिजली विभाग के जूनियर टी मेट और पंचायत वेटरनेरी असिस्टेंटों को लेकर भी बड़े फैसले लिए हैं।

बता दे कि पिछले पांच दिन से हड़ताल पर बैठे एचआरटीसी के पीसमील कर्मचारियों को अनुबंध पर लाने के सीएम ने निर्देश जारी कर दिए है। वही , आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सुपरवाइजर के पद के  लिए होने वाले प्रमोशन का कोटा 80 से बढ़ाकर 90 फीसदी और बिजली विभाग में कार्यरत हजारों जूनियर टी मेट के हित में बड़ा फैसला लेते हुए पांच साल की बजाय अब तीन साल में ही टी मेट बनने का रास्ता साफ कर दिया है।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: