लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

अनिरुद्ध सिंह ने नाहन चौगान में फहराया तिरंगा, मार्च पास्ट की ली सलामी

Ankita | 15 अगस्त 2024 at 3:06 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शहीद चौक पर शहीदों को श्रद्धा सुमन किए अर्पित

HNN/ नाहन

78 वें स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्व सिंह ने सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन चैगान में जिला स्तरीय समारोह में ध्वाजारोहण किया। उन्होंने पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी व एनएसएस की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड़ की अगुवाई सब इंसपैक्टर अच्छर सिंह ने की। इससे पूर्व उन्होंने डॉ. वाई.एस.परमार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

शहीद चौक पर उन्होंने शहीदों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए अनिरुद्ध सिंह ने जिला वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज से 78 वर्ष पूर्व भारतवासियों ने वह सुबह देखी जिसके लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने संघर्ष किया और सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त की सुबह हमें याद दिलाती है हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सर्वोच्च बलिदान की जो हर भारतवासी को गौरवान्वित करती है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल के स्वतंत्रता सेनानियों और जुझारू लोगों ने आजादी के आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और आज हम सभी उन महान विभूतियों को नमन करते है। उन्होंने युवाओं में नशे के प्रति बढ़ रहे चलन को चिंताजनक बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को नशे के दलदल से बाहर लाकर उनकी ऊर्जा को सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेष सरकार ने सिरमौर जिले के पच्छाद उपमंडल के अंतर्गत कोटला-बड़ोग में राज्य स्तरीय आदर्श नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस केंद्र में नशे से जूझ रहे पुरुष और महिलाओं के लिए 100 बिस्तरों की सुविधा होगी। अनिरूद्व सिंह ने कहा कि प्रदेश की कुल 3 हजार 615 पंचायतों में से 3 हजार 578 ग्राम पंचायतें मोटर योग्य अथवा जीप योग्य सड़कों से जुड़ी हैं।

15 हजार 580 गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा जा चुका है। बाकी पंचायतों को भी सड़कों से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार तहसील और उप-तहसील स्तर पर विशेष इन्तकाल अदालतों का आयोजन कर एक लाख 87 हज़ार 500 से अधिक राजस्व मामलों का निपटारा किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 19 माह के कार्यकाल में रोज़गार के 31 हजार से अधिक अवसर सृजित किए हैं।

पंचायती राज मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गाय के दूध पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को 32 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध को 47 रुपये से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति लीटर किया है। दूध खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करने वाला हिमाचल देश का एकमात्र राज्य है। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए हिम उन्नति योजना भी लागू की गई है। इसके अंतर्गत लगभग 50 हजार किसानों को शामिल करने के लिए 2600 कृषि समूहों को स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में 57 हजार 722 पात्र वृद्ध, विधवा और दिव्यांग व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन पर 91 करोड़ 48 लाख रूपये व्यय किए गए तथा वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान जिला में बिना किसी आय सीमा के 60 वर्ष से अधिक आयु के 6251 पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के विभिन्न विकास खंडो की ग्राम पंचायतों में 12 पंचायत घरों के निर्माण पर लगभग 4 करोड़ रूपये की राषि व्यय कर निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

ग्रामीण विकास मंत्री के उदबोदन के उपरांत, स्थानिय स्कूलों और अन्य संस्थानों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक प्रस्तुती दी गई। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पंचायती राज मंत्री ने जिला सिरमौर में उत्कृष्ट कार्य कर अपना अहम योगदान देने के लिए लगभग 50 सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों व अन्य लोगों को भी सम्मानित किया। इसके उपरांत उन्होंने जिला सिरमौर में नव निर्मित 17 पंचायतों को लैपटॉप भी वितरित किए।

स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला के समस्त उप मंडल मुख्यालयों, विभिन्न शिक्षण व व पंचायती राज संस्थानों में भी मनाया गया। सांसद सुरेश कश्यप, विधायक नाहन अजय सोलंकी, सुख राम चैधरी, उपायुक्त सुमित खिमटा, पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा, जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी आनंद परमार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेन्द्र ठाकुर, पार्षदगण, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागोें के अधिकारी व बड़ी संख्या में स्थानीय जनता समारोह का हिस्सा बने।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]